Bengal Election 2021 Results live: बंगाल में ममता की जीत की हैट्रिक, रुझानों में बीजेपी 90 से नीचे सिमटी,

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 292 सीटों पर मतदान के बाद आज नतीजों (West Bengal Assembly elections 2021 result) की घोषणा जारी है। बंगाल चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। हम आप तक West Bengal Vidhan Sabha Chunav के पल-पल के नतीजे पहुंचा रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए थे।
बंगाल में चार घंटे में ही तृणमूल कांग्रेस 148 सीटों के बहुमत के आंकड़े (292 सीटों के हिसाब से 147) को पार कर 200 से ज्यादा सीटों पर पहुंच गई। हालांकि, यह आंकड़ा 2016 में तृणमूल को मिलीं 211 सीटों से कम है। उधर, नंदीग्राम में 14वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से 2,000 से ज्यादा वोट से आगे निकल गईं।
बंगाल चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स:
3:02 PM: नंदीग्राम में फिर पिछड़ीं ममता बनर्जी। सुवेंदु अधिकारी चल रहे आगे।
02.40 PM: हावड़ा की शिवपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की है। क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी ने 32 हजार वोटों से जीत दर्ज की।
02.20 PM: ममता बनर्जी को चुनावी जीत पर बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, शरद पवार ने ममता को बधाई दी।
2:24 PM: कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में जुटे।
#WATCH Trinamool Congress supporters in large numbers gathered outside the BJP office in Kolkata's Hastings area, as TMC leads in 200 plus seats #WestBengalElections pic.twitter.com/KywRZVoq2v
— ANI (@ANI) May 2, 2021
1:30 PM: धीरे-धीरे घट रही है सुवेंदु अधिकारी की ममता बनर्जी पर बढ़त।
12:34 PM: नंदीग्राम में अब कम हुई सुवेंदु अधिकारी की लीड. अब सिर्फ 3775 वोटों से ममता से आगे हैं सुवेंदु।
12:28 PM: नंदीग्राम सीट पर आठवें राउंड की वोटिंग के बाद लगभग 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं सुवेंदु अधिकारी. ममता बनर्जी पीछे।
#WATCH TMC supporters celebrate at Kalighat, Kolkata as party leads on 202 seats as per official trends#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/iiOyPhf8be
— ANI (@ANI) May 2, 2021
11:54 AM: मदन मित्रा कमरहाटी सीट से आगे चल रहे हैं।
11:53 AM: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 4161 से अधिक वोटों से टॉलीगंज से पीछे चल रहे हैं।
11:53 AM: पांच दौर के बाद लॉकेट चटर्जी लगभग 6 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।
11:47 AM: छह दौर के वोटों की गिनती के बाद भी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 7200 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
11:01 AM: शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनती नजर आ रही है।
10:51 AM: दिलीप घोष ने कहा कि 12 बजे के बाद ही कुछ भी ठीक से पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कुछ भी संभव है।
10:50 AM: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी कांटे की टक्कर है।
10:17 AM: बंगाल के रुझानों में टीएमसी को 150 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 118 सीट पर आगे।
10:10 AM: नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी से 8100 वोटों से आगे चल रहे हैं सुवेंदु अधिकारी, जानें ताजा हाल।
10:06 AM: शुरुआती रुझानों में टीएमसी को बहुमत. टीएमसी 148 और बीजेपी 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
09.46 AM: बंगाल में इस वक्त कांटे की टक्कर चल रही है. नंदीग्राम सीट से दूसरे राउंड के बाद भी शुभेंदु अधिकारी ही आग चल रहे हैं, शुभेंदु 4551 वोटों से आगे टल रहे हैं. बंगाल के सिंगूर में टीएमसी बढ़त बनाए हुए है।
09.42 AM: अभी तक के रुझानों में टीएमसी 125 और बीजेपी 117 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में लगातार टक्कर चल रही है. बता दें कि बंगाल में जीत के लिए 147 का आंकड़ा चाहिए।
09.20 AM: रुझानों में टीएमसी 100 के पार चली गई है, जबकि बीजेपी भी 95 सीटों पर आगे है. नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
08.51 AM: बंगाल की नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी आगे चल रही हैं, उनका मुकाबला शुवेंदु अधिकारी से है. जबकि डॉलीगंज सीट पर बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे आगे चल रहे हैं. मुकुल रॉय भी कृष्णानगर सीट से आगे चल रहे हैं।
08.30 AM: पश्चिम बंगाल में 51 सीटों के रुझान आ गए हैं, अबतक 28 सीटों पर टीएमसी, 23 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं।
08.00 AM: बंगाल के अलग-अलग काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. काउंटिंग सेंटर्स पर एजेंट की भीड़ है और कुछ ही देर में चुनावी रुझान आने शुर हो जाएंगे ।
बंगाल चुनाव के सटीक रुझान
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में 7 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। शुरूआती रुझानों में नंदीग्राम से ममती बनर्जी पीछे, शुवेंदु अधिकारी आगे।
108 मतगणना केंद्रों पर हैं सुरक्षा
मतगणना 108 मतगणना केंद्रों पर होगी जहां सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है. अधिकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।