MP News : Congress के महामंथन पर BJP का तंज, विधायक शर्मा बोले- 'अपने ही नेताओं को सताएंगे राहुल'

MP News : Congress के महामंथन पर BJP का तंज, विधायक शर्मा बोले- 'अपने ही नेताओं को सताएंगे राहुल'

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पचमढ़ी में शुरू हो रहे पार्टी के महामंथन शिविर से पहले प्रेस वार्ता में प्रदेश की राजनीति और सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कस्ते हुए कहा कि राहुल गांधी अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को प्रशिक्षण देने आ रहे हैं, जबकि खुद उनकी पार्टी की हालत पूरे देश में खराब है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी आएंगे और आकर अपने ही वरिष्ठ नेताओं को सताएंगे, उनका अपमान करेंगे. जिस तरह वे हर बार अपने बयानों से कांग्रेस के अनुभवी नेताओं को नीचा दिखाते हैं, वैसा ही नज़ारा फिर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article