MP BY ELECTION 2020 : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले,जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए बीजेपी एक या दो दिनों के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया है। दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई 25 सीटों पर पूर्व विधायकों को बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। वहीं कई विधानसभाओं में विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे है, ऐसे में बीजेपी से जल्द से जल्द नामों का एलान कर सकती है। प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा संकल्प पत्र और प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी करेगी।
28 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी होगी
भोपाल में आज बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपचु्नाव को लेकर रणनीति बनी। बैठक में बीजेपी ने 28 विधानसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा निकलने की बात कही। बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन पर भी समीक्षा हुई। कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र जल्द जारी होगा। बीजेपी
28 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी करेगी।
रेप के सबसे ज्यादा केस राजस्थान में
बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में स्टार प्रचारकों को लेकर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को उपचुनाव में बुलाने प्लान तैयार किया गया। कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा में जो भी होता है जमीन पर होता है सभी नेता जमीन पर उतरेंगे। कांग्रेस जाति के आधार पर बंटवारा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि
रेप के सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है।