Bengal Election 2021 Results live: बंगाल में बड़ा उलटफेर, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी जीते, कोर्ट जाएंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 292 सीटों पर मतदान के बाद आज नतीजों (West Bengal Assembly elections 2021 result) की घोषणा जारी है। बंगाल चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। हम आप तक West Bengal Vidhan Sabha Chunav के पल-पल के नतीजे पहुंचा रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए थे।
इस बीच सबकी नजरें सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram Election Result) पर टिकी हैं। यहां मुकाबला मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और BJP प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बीच है। सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।
चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स:
पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कही जाने वाली नंदीग्राम में ममता बनर्जी की जीत-हार को लेकर अब सस्पेंस बन गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ममता बनर्जी ने शुवेंदु अधिकारी को करीब 1200 वोटों से हरा दिया है, जबकि बीजेपी का दावा है कि शुवेंदु अधिकारी 1622 वोट से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी नंदीग्राम के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं।
I accept the verdict. But I will move the Court because I have information that after the declaration of results there were some manipulations done and I will reveal those: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/JM88edOgAa
— ANI (@ANI) May 2, 2021
नंदीग्राम रिजल्ट को लेकर TMC ने किया ट्वीट
नंदीग्राम में मतगणना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ट्वीट करते हुए कहा कि नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है अटकलें ना लगाएं। ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में मेरे साथ चीटिंग हुई है। जो भी फैसला होगा, मुझे स्वीकार होगा।
The counting process for Nandigram has not been completed. Please do not speculate.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 2, 2021
6:45- PM- चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, ममता इस सीट से अभी शुभेंदु से 9,862 वोटों से पीछे हैं।
This is BIG.
Mamata Banerjee, the sitting Chief Minister, loses Nandigram.
BJP’s Suvendu Adhikari wins by 1,622 votes.
After this crushing defeat what moral authority will Mamata Banerjee have to retain her Chief Ministership?
Her defeat is a taint on TMC’s victory…
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 2, 2021
6:30- PM- कोलकता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता ने कहा कि नंदीग्राम के बारे में फिक्र मत करिए। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया। नंदीग्राम के लोग जो भी तय करते हैं, मैं उसे स्वीकार करती हूं।
6:06- PM- भाजपा की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि ममता 1,622 वोटों से हार गई हैं।
5:20- PM- रुझानों और नतीजों के बीच ममता बाहर आईं। उनके पैर में प्लास्टर नहीं था। वे पैदल मंच पर गईं और कार्यकर्ताओं से घर वापस जाने की अपील की। ममता इस दौरान भतीजे अभिषेक बैनर्जी के साथ थीं।
4:00 PM: ममता बनर्जी फिर 820 वोट से आगे निकलीं।
3:47 PM: 16वें राउंड की गिनती के बाद सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को फिर छोड़ा पीछे। अंतर सिर्फ 6 वोट का।
EC Official trends | BJP candidate from Nandigram, Suvendu Adhikari leads by 6 votes after the 16th round of counting#WestBengalElections2021
— ANI (@ANI) May 2, 2021
3:17 PM: नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी एक बार फिर 8000 वोट से आगे।
3:02 PM: नंदीग्राम में फिर पिछड़ीं ममता बनर्जी. सुवेंदु अधिकारी चल रहे आगे।
1:30 PM: धीरे-धीरे घट रही है सुवेंदु अधिकारी की ममता बनर्जी पर बढ़त।
12:34 PM: नंदीग्राम में अब कम हुई सुवेंदु अधिकारी की लीड. अब सिर्फ 3775 वोटों से ममता से आगे हैं सुवेंदु।
12:28 PM: नंदीग्राम सीट पर आठवें राउंड की वोटिंग के बाद लगभग 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं सुवेंदु अधिकारी. ममता बनर्जी पीछे।
11:48 AM: छह दौर के वोटों की गिनती के बाद भी सुवेंदु अधिकारी 7200 से ज्यादा वोट से ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं।
11:39 AM: शुरुआती रुझानों में टीएमसी का शानदार प्रदर्श लेकिन नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी से पिछड़ीं ममता बनर्जी।
Official trends for #WestBengalElections2021 | BJP's Suvendu Adhikari leading from Nandigram.
(File photo) pic.twitter.com/P9a4ZD0Gf9
— ANI (@ANI) May 2, 2021
TMC के नेता लगातार कह रहे हैं कि नंदीग्राम की जनता ने ममता बनर्जी को वोट दिया है। यहां तो BJP बस शुवेंदु अधिकारी के नाम पर माहौल बना रही है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि शुवेंदु के सिर ही नंदीग्राम का ताज सजेगा।