केरल। मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन बीजेपी की ओर (Kerala BJP CM Candidate) से केरल में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. जल्द ही बीजेपी की ओर से इसका औपचारिक एलान किया जाएगा. ई श्रीधरन का बीजेपी में आना केरल में बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. मेट्रो मैन के नाम से लोकप्रिय श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है.
Our party has announced that E Sreedharan will be the chief minister candidate (for Kerala assembly elections): MoS MEA and BJP leader V Muraleedharan pic.twitter.com/HC01OThQYm
— ANI (@ANI) March 4, 2021
दिल्ली के विकास के प्रतीक माने जाते हैं श्रीधरन
ई श्रीधरन को दिल्ली के विकास के प्रतीक के रूप में देखा जाता है जिन्होंने दिल्ली मेट्रो को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता मेट्रो की संरचना भी तैयार की थी. ई श्रीधरन को पद्म श्री और (Kerala BJP CM Candidate) पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. ई श्रीधरन पेशे से सिविल इंजीनियर हैं.उनका जन्म 12 जून 1932 को केरल के पलक्कड़ में पत्ताम्बी में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई पलक्कड़ के बेसल ईवैनजेलिकल मिशन हायर सेकंड्री स्कूल से हुई. इसेक बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने पालघाट स्थित विक्टोरिया कॉलेज से की और सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा स्थित ‘गवर्नमेंट इंजिनियरिंग कॉलेज’ से पूरी की.