Goa Assembly Election: चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Goa Assembly Election: चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे बीजेपी अध्यक्ष, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, BJP President will take preparations for the elections of Goa Assembly Election

JP Nadda: वैक्सीन मुद्दे पर जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा- कहा 'भ्रम पैदा करने वालों ने चुपके से लगवाया टीका'

पणजी। (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24-25 जुलाई को गोवा के दौर पर आएंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार शाम पत्रकारों को बताया कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा पार्टी की विभिन्न शाखाओं के लोगों से मुलाकात करेंगे। नड्डा पहले 11 जुलाई को गोवा के दो दिवसीय दौर पर आने वाले थे, लेकिन नयी दिल्ली में कुछ अन्य काम के चलते उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा था।

40 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें जीतकर बीजेपी के पास

पीएम से हुए मुलाकात के बाद गोवा के सीएम ने एएनआई से बात करते हुए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि गोवा में BJP के पास 40 में से 28 सीटें हैं, कांग्रेस पार्टी जिसका राज्य में कोई नेतृत्व नहीं है। उन्हें लगता है कि वे कुछ भी बोलकर राज्य में अपना खाता खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article