आज का मुद्दा: वोट दिलाएंगे पुरखे ? छत्तीसगढ़ में 2023 चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी

छत्तीसगढ़ की सियासत गाय, गोबर और धान से भी पीछे जाती जा रही है। बीजेपी आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा निकाल रही है...

आज का मुद्दा:  वोट दिलाएंगे पुरखे ? छत्तीसगढ़ में 2023 चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत गाय, गोबर और धान से भी पीछे जाती जा रही है। बीजेपी आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेस इसे आदिवासियों का अपमान बता रही है तो क्या छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के कार्ड का काट।  क्या आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा बन पाएगी।

यह भी पढ़ें... Kawardha News: सीएम भूपेश बघेल ने 1 अरब 40 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़ में राम और हिंदुत्व के बाद अब राजनीति पुर्वजों को याद कर रही है। हालांकि, श्राद्ध पक्ष अभी दूर हैं, लेकिन बीजेपी आदिवासी पुरखौती यात्रा के जरिए आदिवासी महानायकों की याद में रैली निकालेगी। सोनाखान, नेतानार, अंतागढ़ जैसे आदिवासी इलाकों से गुजरते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेगी। इधर बीजेपी की इस रैली को लेकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस रैली को आदिवासियों का अपमान बताया़ तो कांग्रेस संचार प्रमुख ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जिक्र करते हुए बड़ा हमला बोल दिया।

कांग्रेस के हमले पर पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जितना सम्मान किया उससे ज्यादा कांग्रेस ने अपमान किया है।

भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़िया अस्मिता और स्वाभिमान को बढ़ावा दिया चाहे बात हरेली तीज, आदिवासी महोत्सव, बोरे बासी या छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की हो। बीते सालों में इसका काट बीजेपी अब तक नहीं ढूंढ पाई है। अब देखना होगा कि बीजेपी की आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा क्या कमाल दिखा पाती है।

यह भी पढ़ें... kajol Social Media: अब सोशल मीडिया पर नहीं दिखेगी काजोल की लेटेस्ट पोस्ट, जानें क्या हुआ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article