रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां दो बीजेपी पार्षदों सहित तीन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पीसीसी चीफ मोहन मकाम ने इन पार्षदों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि एक तो कुछ दिन पहले ही बीजेपी को विधानसभा सीट भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव में बड़ी हार का सामना पड़ा था। वहीं अब इन 2 बीजेपी पार्षदों द्वारा कांग्रेस का दामन थाने जाने के बाद बीजेपी को झटका लगा है। नगर पालिका मुंगेली के 3 पार्षदों के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस भी इस मामले को भुनाने में लगी हुई है।
इस संबंध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि यह पार्षद कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ जुड़ने का फैसला किया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अब कांग्रेस मुंगेली में मजबूती के साथ काम करेगी और आने वाले 2023 के चुनाव में पार्टी यहां जीत हासिल करेगी। यहां बता दें जिन तीन पार्षदों ने यहां कांग्रेस का दामन थामना है उनमें से 2 बीजेपी के व 1 पार्षद निर्दलीय है। संतोषी मोना नागरे, सोनी जांगड़े, मोतीम बाई सोनकर के लिए पीसीसी चीफ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इसके बाद पीसीसी चीफ ने दावा किया है कि आने वाले समय में मुंगेली से कुछ और लोग जल्द ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे। इनके जुड़ने से पार्टी यहां जीत दर्ज करेगी।
बता दें कि इन पार्षदों में मुंगेली नगर पंचायत में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से रोष व्यप्त था। संतोषी मोना नागरे ने जानकारी दी है कि नगर पंचायत के चुनाव में यहां 6 क्रॉस वोट पड़े थे। जिसके बाद पार्टी ने क्रॉस वोटिंग करने वालों के निष्कासित किए जाने की बात कही, लेकिन 6 में से सिर्फ 5 को ही निष्कासिक किया गया। जिससे हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले पार्षदों ने छत्तसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा यहां किए जा रहे विकास कार्यों की तारीफ की।