BJP On Panchayat Web Series: पंचायत वेब सीरीज को लेकर बीजेपी झारखंड को उसका एक्स पर पोस्ट करना भार पड़ गया. जिसके बाद एक्स यूजर्स ने बीजेपी झारखंड को हकीकत बताते हुए उसकी क्लास लगा दी. बीजेपी झारखंड ने अपने पोस्ट में ऐसा कुछ लिख दिया जिससे अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. यूजर्स ने भी इसको लेकर खूब ट्रोल किया.
ये है पूरा मामला
दरअसल एक्स पर बीजेपी झारखंड ने अमेजन प्राइम (Amazon Prime) फेमस सीरीजी पंचायत (Panchayat Web Series) को लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में बीजेपी की तरफ से लिखा गया कि अगर फुलेरा गांव (Panchayat Phulera Village) में यदि वहां बीजेपी की सरकार होती तो वहां अच्छा विकास होता. इसी पोस्ट पर यूजर्स ने बीजेपी को लेकर घेरना शुरू कर दिया और कहा कि अधूरा ज्ञान खतरनाक है.
पोस्ट में लिखा पक्की सड़क और पक्के मकान होते
अगर फुलेरा में भाजपा नेतृत्व होता तो… pic.twitter.com/wfEL2gJevB
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 15, 2024
पोस्ट में बीजेपी की तरफ से लिखा गया कि अगर फुलेरा में बीजेपी की सरकार होती तो वहां पक्की सड़कें होतीं, पक्के मकान होते, गांव में अंधेरा नहीं होता, ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट पंचायत तक आता. इसके बाद यूजर ने घेरना शुरू कर दिया.
पोस्ट में एक यूजर ने लिखा कि पंचायत सीरीज (Panchayat 3) में उत्तर प्रदेश का गांव दिखाया गया है. जहां बीजेपी का ही शासन है. वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि यह सीरीज एमपी के सिहोर जिले के गांव में सूट हुई है. जहां 2 दसकों से बीजेपी का शासन है. एक अन्य यूजर ने बताया कि यह तो मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज के गृह जिले का ही गांव हैं.
एमपी और यूपी दोनों जगह बीजेपी की सरकार
बीजेपी झारखंड के दावे की यूजर्स ने धज्जियां उड़ा दीं. जिसमें बीजेपी ने अपने जाने अनजाने अपने ही शासित प्रदेशों के बारे में सवाल खड़े कर दिए. बीजेपी झारखंड पोस्ट में फुलेरा गांव की खराब सड़कों, बिजली व्यवस्था और कच्चे मकानों को लेकर घेरना चाहती थी. हालांकि यह पोस्ट उसपर ही भारी पड़ गया.