BJP On Delhi MCD Mayor: करारी हार से बौखलाई भाजपा का बड़ा दावा ! "मेयर हमारा होगा"

BJP On Delhi MCD Mayor: करारी हार से बौखलाई भाजपा का बड़ा दावा !

Delhi MCD Mayor News: जैसा कि, सब जानते है  भाजपा के 15 साल के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कब्जा जमाया है 134 सीटों के साथ दबदबा बनाया है। वहीं पर अब दिल्ली का नया मेयर कौन होगा इस पर ऐलान होना बाकी है। इसे लेकर ही हार से बौखलाई भाजपा का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, "मेयर हमारा होगा। दरअसल भाजपा 104 सीटों पर जीत दर्ज की है।

भाजपा ने बुलाई बैठक

आपको बताते चलें कि, चुनाव के निराशाजनक परिणामों को देखने के बाद  बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा कि, अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है. ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन करीबी मुकाबले में नंबर पर पकड़ बनाए रख सकता है। वही पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी एमसीडी में बीजेपी का मेयर (MCD Mayor) बनने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "मेयर हमारा. 15 साल की सत्ता के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर 1% बढ़ा और दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में आप का वोट शेयर लगभग 12% गिर गया है." बताते चलें कि, बीजेपी ने आज शाम 5:30 बजे दिल्ली बीजेपी इकाई के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी. वहीं शाम 7:30 बजे सभी जीते हुए पार्षदों को बुलाया गया है।

जाने कैसे होता है मेयर का चयन

आपको बताते चलें कि, आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जोकि बहुमत के आंकड़े से आठ ज्यादा हैं. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव पार्षद के ओर से किया जाता है। यहां पर शहरी निकाय चुनाव में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article