बीजेपी ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक के भाषण पर जताई आपत्ति, चुनाव आयोग में करेगी शिकायत

मुरैना। कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम acharya pramod krishnam की मुश्किलें बढ़ सकती है। मुरैना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद कृष्णम ने सीएम शिवराज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अब इसे लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है। बीजेपी का कहना है कि प्रमोद कृष्णम ने अभद्र आपत्तिजनक और शर्मनाक भाषण दिया है अब कांग्रेस प्रदेश के लाखों भांजे भांजियों से माफी मांगे और प्रमोद कृष्णम के प्रचार पर प्रतिबंध लगाएं। वहीं प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा।
जुबानी हमले भी किए
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। सभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमले भी किए।