JP Nadda Chhattisgarh Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। अपने पांच घंटे के प्रवास के दौरान, भाजपा अध्यक्ष साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जारी कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद, दोपहर 3:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वह साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
शाम 5 बजे वह बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद, शाम 6:30 बजे स्वर्गीय गोपाल व्यास के परिवार से मुलाकात करेंगे। दिन के अंत में, रात 8 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे शाह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे रात 11:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात को विश्राम करेंगे।
15 दिसंबर को, सुबह 11:00 बजे, वे पुलिस ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद, दोपहर पौने दो बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 2:50 बजे, वे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे।
अमर शहीदों को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित
16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमर वाटिका में सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान, वे शहीद परिवारों और वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा भी करेंगे। इसके बाद, वे सुबह साढ़े ग्यारह बजे जगदलपुर से गुप्त स्थान के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक अमित शाह एक सीक्रेट मीटिंग में भाग लेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 3:00 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:00 बजे वे रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे शाम 4:15 से 5:45 बजे तक सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, शाम 6:00 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें: अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया, फायरिंग जारी