BJP National President Election: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा, बीजेपी में इस तरह होता है अध्यक्ष का चुनाव

BJP National President Election: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में एक और प्रस्ताव पास हुआ. अध्यक्ष पद का चुनाव पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.

BJP National President Election: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा, बीजेपी में इस तरह होता है अध्यक्ष का चुनाव

हाइलाइट्स

  • बीजेपी में 3 साल के लिए चुना जाता है राष्ट्रीय अध्यक्ष 
  • पार्लियामेंट्री बोर्ड तय कर सकेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • जून 2024 तक जेपी नड्डा बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

BJP National President Election:देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है. जेपी नड्डा ने 2019 में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कमान ली थी. हालांकि साल 2020 में जेपी नड्डा ने पार्टी के अध्यक्ष के पद को संभाल लिया था. बता दें दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीएम मोदी के भाषण के साथ आज समाप्त हुआ. इसी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल बढ़ाने का फैसला हुआ. 

संबंधित खबर: BJP National Convention 2024: BJP राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, PM बोले- तीसरे टर्म में देश को आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया

   पिछले साल खत्म हो गया था नड्डा का कार्यकाल

जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में खत्म हो गया था इसके बाद पार्टी ने उनके कार्यकाल का बढ़ाने का फैसला लिया था. इसी प्रस्ताव को आज राष्ट्रीय अधिवेशन में मंजूरी मिल गई है. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलेगी. फिलहाल नड्डा की अध्यक्षता में ही बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी

   पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा अध्यक्ष

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में एक और प्रस्ताव पास हुआ. इसके मुताबिक पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करेगा. इसके लिए चुनाव नहीं किए जाएंगे. बता दें बीजेपी में पार्टी अध्यक्ष के लिए आज तक चुनाव की नौबत नहीं आई है. बीजेपी इसे आंतरिक लोकतंत्र कहती है. जिसमें बोर्ड के तय किए नाम पर आम सहमति बन जाति है. जिससे चुनाव की स्थित नहीं बनती है. बीजेपी के संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अध्यक्ष का चुनाव (BJP National President Election) निर्वाचन मंडल के द्वारा किया जाता है. 

   अध्यक्ष बनने के लिए अनिवार्य योग्यताएं

बीजेपी में अध्यक्ष बनने के लिए व्यक्ति को कम से कम 15 साल पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना आवश्यक है. निर्वाचक मंडल के 20 सदस्य अध्यक्ष पद के चुनाव की योग्यता रखने वाले व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव रखते हैं. बीजेपी के संविधान के मुताबिक कम से कम देश के आधे राज्यों में संगठन चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है. ऐसे में राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की भी अहम भूमिका होती है. पार्टी अध्यक्ष को तीन साल के लिए चुना जाता है. लेकिन पार्टी अपने इसे एक बार और तीन साल के लिए बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article