बीजेपी को MP उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए बीएल संतोष ने संभाला मोर्चा, कर्नाटक में भी निभाई थी बड़ी भूमिका

भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज मध्यप्रदेश पहुंचे। महामंत्री बीएल संतोष दोपहर में भाजपा कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय पहुंचकर महामंत्री बीएल संतोष ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भाजपा कार्यालय में उपचुनाव की तैयारियों का जायजा ले लिया साथ ही उपचुनाव प्रभारी और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज समेत कई नेता मौजूद रहे।
.@BJP4India के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री @blsanthosh जी आज हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने भोपाल पधारे हैं।
मैं सभी की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/sp6wVI9jHQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 9, 2020
कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने भोपाल पधारे
उधर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी आज हम सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने भोपाल पधारे हैं। मैं सभी की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करता हूं।
पहली बार आ रहे संतोष
बीएल संतोष संघ के बैकग्राउंड से आते हैं। साथ ही वह पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं। कर्नाटक में भी उपचुनाव के दौरान उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। अब एमपी में बीजेपी को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। दोपहर में बीएल संतोष भोपाल पहुंचे। इस दौरान वे जिन मंत्रियों को उपचुनाव का प्रभार सौंपा है, उनके साथ और चुनाव प्रबंध और संचालन समिति के साथ संयुक्त बैठ की।