image source :bjp mp twitter
भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज मध्यप्रदेश पहुंचे। महामंत्री बीएल संतोष दोपहर में भाजपा कार्यालय पहुंचे। संगठन महामंत्री बीएल संतोष कुछ मंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक में सीएम शिवराज,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
हारने पर गिरेगी गाज
बताया जा रहा है कि संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मंत्रियों के साथ हुई बैठक अब खत्म हो गई है। जानकारी ये भी आ रही है कि संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कैबिनेट मंत्रियों को दो टूक कह दिया। कि’प्रत्याशियों को जिताने पर मिलेगा सम्मान, हारने पर गिरेगी गाज’।
माइनस मार्किंग होगी
महामंत्री बीएल संतोष ने यह भी कहा कि ‘आपके क्षेत्र में प्रत्याशी हारा तो आपकी माइनस मार्किंग होगी’ और उम्मीदवार की हार के लिए मंत्री जिम्मेदार माने जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव क्षेत्र की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है।
मंत्रियों से फीडबैक लिया
बीएल संतोष ने उप चुनाव क्षेत्र के प्रभार वाले मंत्रियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने पार्टी की स्थिति को लेकर भी मंत्रियों से फीडबैक लिया।