BJP National Executive Meeting: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आई है जहां पर बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) इस बार हैदराबाद (Hyderabad) में हो रही है। जो 3 जुलाई तक जारी रहेगी।
10.30 बजे शुरू हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
आपको बताते चलें कि, बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष (NV Subhash) ने बताया कि बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी। यहां पर बड़ी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संबोधन होगा तो वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी। बताया जा रहा है कि, आज की बैठक मेंतेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएंगी।
जानें क्या रहेगा आज का कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि,
- सुबह 10.30 से तीन बजे तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
- दोपहर 2:55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेगे हैदराबाद
- दोपहर 3.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक.
- प्रधानमंत्री और नड्डा शुभारंभ करेंगे.