BJP MP Saumitra Khan Letter: गायक केके के निधन के बाद बंगाल में बड़ा एक्शन, BJP सांसद ने लिखा पत्र

BJP MP Saumitra Khan Letter: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कोलकाता में मशहूर गायक केके के निधन के बाद बंगाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है जिसके साथ ही प.बंगाल BJP सांसद सौमित्र खान ने गायक #KK की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
जानें पत्र में क्या की मांग
इसे लेकर प.बंगाल BJP सांसद सौमित्र खान ने गायक #KK की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि, ऑडिटोरियम में 3,000 की क्षमता के बजाय 7,000 लोगों को अंदर जाने की अनुमति देने, AC के काम नहीं करने व अस्पताल में #KK को भर्ती किए जाने के दौरान TMC नेताओं की उपस्थिति पर जांच की मांग की है।
प.बंगाल BJP सांसद सौमित्र खान ने गायक #KK की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ऑडिटोरियम में 3,000 की क्षमता के बजाय 7,000 लोगों को अंदर जाने की अनुमति देने, AC के काम नहीं करने व अस्पताल में #KK को भर्ती किए जाने के दौरान TMC नेताओं की उपस्थिति पर जांच की मांग की है। pic.twitter.com/Y1yKg58UrD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
पढ़ें ये खबर भी-
0 Comments