MP Politics: ज्ञापन देने पहुंचे BJP विधायक उमाकांत शर्मा को क्यों छूने पड़े SDM के पैर, बोले- किस काम के SDM हो!

MP Politics: बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा और एसडीएम हर्षल चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MP Politics: ज्ञापन देने पहुंचे BJP विधायक उमाकांत शर्मा को क्यों छूने पड़े SDM के पैर, बोले- किस काम के SDM हो!

हाइलाइट्स 

  • BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने SDM के पैर छुए 
  • BJP विधायक बोले- किस काम के SDM हो!
  • ज्ञापन देने पहुंचे थे BJP विधायक उमाकांत शर्मा

MP Politics: बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा और एसडीएम (MP Politics) हर्षल चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल विधायक आसपास के गावों में हो रहे जल संकट की शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए एसडीएम को काफी कुछ सुना दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता पानी की कमी से परेशान है।

अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मैं कई बार अफसरों से बोल चुका लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।

संबंधित खबर:

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मंथन, 29 फरवरी के बाद जारी हो सकती है पहली लिस्ट

   कांग्रेस से मिले हैं अफसर

इस पूरे मामले को लेकर विधायक उमाकांत शर्मा (MP Politics) ने कहा कि- कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं। ये केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को फेल करने में जुटे हैं। पीएचई विभाग पूरी तरह फेल हो गया है।

गांवों में नल जल योजनाएं बेकार पड़ी हैं। ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसे डकार गए हैं।

   जल्द दूर होगी समस्या- एसडीएम

उधर इस पूरे मामले में एसडीएम हर्षल चौधरी का बयान भी सामने आया है।

उनका कहना है कि- प्रशासन अपना काम कर रहा है। प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए शासन एक सीमा तक ही काम कर सकता है।

हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।

   हाल ही में छोड़ा था घर

हाल ही में विधायक उमाकांत शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैंने वानप्रस्थ आश्रम ग्रहण कर लिया है। गृहस्थ छोड़ दिया है।

अब मैं किसी को अपने पैर नहीं छूने दूंगा। अब मैं शादियों और किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं जाऊंगा। यहां उम्र में बड़े लोग भी पैर छू लेते हैं, जो गलत है।

नेता का काफी समय स्वागत-सत्कार में चला जाता है, इसलिए मैंने दोनों काम बंद करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article