BJP विधायक ने रेमेडिसिवर के नि:शुल्क वितरण के लिए दिए 25 लाख, बोले, यह संकट जल्द से जल्द कटे ईश्वर से यही प्रार्थना

भोपाल। हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेमेडिसिवर इंजेक्शन के निःशुल्क वितरण के लिए विधायक निधि से 25 लाख दिए । रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संपूर्ण मानव जाति पर यह संकट की घड़ी है। यह संकट जल्द से जल्द कटे ईश्वर से यही प्रार्थना है। रेमेडिसिवर इंजेक्शन के लिए दी गयी इस राशि से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में पूरी ताकत के साथ जुटे है। मानव जाति पर आए इस संकट की घड़ी में हम सभी को एकजुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ना है।