मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा राजधानी भोपाल में स्थित मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने सबके स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे भारतीय ऋषि मुनि द्वारा मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग का महत्व बताया है। आज संपूर्ण विश्व में योग को अपनाया जा रहा है जिसकी देन भारत है। प्रधानमंत्री मोदी के योग के प्रस्ताव को पूरी दुनिया ने योग दिवस के रूप में स्वीकार किया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना प्रारंभ किया।
भोपाल : बीजेपी विधायक @rameshwar4111 ने किया योग#YogaDay #YogaForHumanity #yogaday2022 pic.twitter.com/8itRbMNsYb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2022
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) में रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। वही आरोग्य भारती के नेशनल प्रेसिडेंड राकेश पंडित, आरोग्य भारती मध्यभारत वॉइस प्रेसिडेंट लोकेन्द्र दवे और यूनिवर्सिटी के संचालक गौरव तिवारी समेत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने युनिवर्सिटी के बच्चों के साथ योग किया। आपको बता दें कि मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) द्वारा हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करता आया है।