Nitesh Rane: जब विधायक ने आदित्य ठाकरे को देख कर निकाली थी म्याऊं-म्याऊं की आवाज

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक अदालत ने हत्या की कथित कोशिश के मामले में भाजपा विधायक नीतेश राणे को बुधवार को जमानत दे दी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे ने दो फरवरी को इस मामले में अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

Nitesh Rane: जब विधायक ने आदित्य ठाकरे को देख कर निकाली थी म्याऊं-म्याऊं की आवाज

मुम्बई। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक अदालत ने हत्या की कथित कोशिश के मामले में भाजपा विधायक नीतेश राणे को बुधवार को जमानत दे दी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे ने दो फरवरी को इस मामले में अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

क्या है पूरा मामला

यह मामला पिछले साल सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ता संतोष परब पर कथित रूप से हमला करने से जुड़ा है । भाजपा विधायक ने कई बार दावा किया कि उसे महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल शिवसेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि इस पार्टी ने दिसंबर, 2021 में राज्य विधानमंडल के बाहर मजाक उड़ाने की कथित घटना से अपमानित एवं आहत महसूस किया।

निकाली थी म्याऊं-म्याऊं की आवाज

शिवसेना के एक विधायक ने आरोप लगाया था कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 23 दिसंबर को यहां जब महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे विधान भवन में प्रवेश कर रहे थे तब राणे ने उनकी तरफ देखते हुए ‘म्याऊं-म्याऊं’ की आवाज निकाली थी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article