पुडुचेरी में भाजपा विधायक के जी शंकर का निधन

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

पुडुचेरी, 17 जनवरी (भाषा) भाजपा की पुडुचेरी इकाई के कोषाध्यक्ष तथा विधायक के जी शंकर का रविवार तड़के उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शंकर के परिजनों ने यह जानकारी दी।

केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मनोनीत विधायक शंकर (70) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

उपराज्यपाल किरण बेदी, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवकोलुंदु, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी सामीनाथन तथा विधानसभा सचिव आर मनुसामी समेत कई लोगों ने शंकर को श्रद्धाजंलि दी।

बेदी ने शंकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

नारायणसामी ने भी भाजपा नेता के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

शंकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मनोनीत किये गए तीन विधायकों में से एक थे। इन सभी विधायकों को उपराज्यपाल किरण बेदी ने पांच जुलाई 2017 को राजभवन में शपथ दिलाई थी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article