पूर्व भाजपा विधायक का ऐलान, हर मतदाता को मिलेंगे दो-दो लाख

पूर्व भाजपा विधायक का ऐलान, हर मतदाता को मिलेंगे दो-दो लाख bjp mla gopal ram will distribute 20 thousand crores every voter will get free money vkj

पूर्व भाजपा विधायक का ऐलान, हर मतदाता को मिलेंगे दो-दो लाख

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपाल राम ने जनता को 20 हजार करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है। गोपाल राम का दावा है कि वह हर मतदाता को दो-दो लाख रुपए देंगे। इसके लिए गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है। गोपाल राम ने दावा किया है कि यह रकम उन्हें रिजर्व बैंक और डीआरडीओ उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं गोपाल राम ने कहा है कि रिजर्व बैंक ने उनके एक्सिस बैंक के खाते में रकम ट्रांसफर भी कर दी है। वह 2 अप्रैल से मतदाताअेां को पैसे बांटना शुरू कर देंगे। बीजेपी नेता की यह घोषणा इन दिनों चर्चा का विषय बनी है। गोपाल राम के अनुसार परिवार के 16 साल से बड़े बच्चों को एक लाख और उससे छोटे सभी बच्चों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

कौन है गोपाल राम

प्रोफेसर गोपाल राम 1998 में सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। साल 2018 में उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन हार गए थे। इसके बाद से गोपाल राम का दवदवा कम हो गया था लेकिन गोपाल राम एक बार फिर चर्चा में आ गए है। लेकिन गोपाल राम इस चुनाव को लेकर नहीं बल्कि रुपए बांटने के दावे और वादे को लेकर चर्चा में है।


publive-image

गांव-गांव घूम रहे गोपाल राम

प्रोफेसर गोपाल राम ने अपने इस वादे को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह गांव-गांव घूमकर लोगों से मुलाकात कर रहे है। और उनके बैंक खाते की जानकारी ले रहे हैं। गोपाल राम मतदाओं से फार्म तक भरवा रहे है। बताया जा रहा है कि अभीतक 2000 से अधिक लोग फार्म भर चुके है गोपाल राम का कहना है कि कोरोना के कारण बहुत से लोगों को रोजगार चला गया। कई लोगों का स्वर्गवास हो गया। लोगों के सामने तमाम परेशानियां आ गईं। इन रुपयों के जरिए वह गरीबों का कुछ भला करना चाहते हैं। जिससे वह अपनी आजीविका को बेहतर बना अच्छा जीवन यापन कर सकें।

रकम मिलने का दावा

प्रोफेसर गोपाल राम ने रकम मिलने के दावे पर कहा कि रिजर्व बैंक ने उनके खाते में रुपए ट्रांसफर किए हैं। यह उनके किसी बिजनेस से जुड़ा मामला हैं। इसके अलावा डीआरडीओ से रकम मिलेगी। उन्होंने कहा है कि अभी सेंट्रल बैंक खाता धारकों की लिस्ट बनाई गई है। इसके बाद अन्य बैंकों भी लिस्ट बनाएंगे। उनकी बैंकों के मैनेजर से बात हो गई है। हालांकि क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से विधायक को स्वास्थ्यगत कुछ परेशानियां हैं, जिसके बाद वे इस तरह के वादे कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article