इंदौर के BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे की दबंगई: काफिला लेकर माता की टेकरी चढ़े, जबरन पट खुलवाए, पुजारी के बेटे को मारा

BJP MLA Golu Shukla son Mandir dewas: इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की दबंगई देखने को मिली। आधी रात को वो 10 से ज्यादा कारों के साथ देवास में माता की टेकरी चढ़े। जबरन पट खुलवाए और पुजारी के बेटे से मारपीट की।

BJP MLA Golu Shukla son Mandir video viral dewas indore

हाइलाइट्स

  • इंदौर के बीजेपी विधायक के बेटे की देवास में दबंगई
  • गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने की मारपीट
  • देवास में माता टेकरी पर पुजारी के बेटे को पीटा

BJP MLA Golu Shukla son Mandir Indore:इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास में दबंगई दिखाई। रुद्राक्ष शुक्ला देवास में माता की टेकरी पर काफिला लेकर चढ़े। जबरन मंदिर के पट खुलवाए और पुजारी के बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जबरन पट खुलवाए, पुजारी के बेटे को पीटा

BJP MLA Golu Shukla son Mandir Indore

[caption id="attachment_794736" align="alignnone" width="413"]BJP MLA Golu Shukla son Mandir Indore 2 माता की टेकरी पर चढ़ता हुआ रुद्राक्ष शुक्ला का काफिला[/caption]

बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला देर रात 12 बजे देवास की माता की टेकरी पर 10 से ज्यादा कारों के काफिले के साथ चढ़े। चामुंडा माता के पट बंद थे। पुजारी के बेटे ने मना किया तो उन्होंने जबरन पट खुलवाए। पुजारी के बेटे के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना माता टेकरी के CCTV में कैद हो गई। पुजारी उपदेश नाथ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

12 बजे बंद हो गए थे पट

छोटी माता मंदिर के पट रात 12 बजे बंद हो गए थे। इसके बाद विधायक के बेटे और उनके दोस्त टेकरी पहुंचे थे। करीब 12.40 बजे महेश पुजारी के बेटे उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर जीतू गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करके पट खोलने के लिए दबाव बनाया। पुजारी के बेटे के साथ मारपीट भी की।

पट नहीं खोलने पर पुजारी को दी धमकी

उपदेश ने अपने पिता महेश नाथ से बात कराई तो जीतू ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। जीतू ने कहा कि पट खोलना पड़ेगा। रुद्राक्ष शुक्ला के दोस्त ने पट नहीं खोलने पर उसने पुजारी को पद से हटाने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, धमकाने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है। जीतू पर पहले से भी केस दर्ज हैं।

कांग्रेस ने विधायक गोलू शुक्ला को दी हिदायत

[caption id="attachment_794742" align="alignnone" width="625"]bjp mla golu shukla बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला[/caption]

पूरे मामले में कांग्रेस विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत देते हुए नजर आई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि विधायक जी अपने बच्चों पर भी ध्यान दे। इस तरह का कृत्य समाज मे स्थान नहीं दिलाता है। साथ ही इस बात कि जांच की भी मांग की कि आखिर किसके कहने पर मंदिर के नीचे के गेट खोले गए और वाहनों को ऊपर चढ़ाया गया।

MP की लाड़ली बहना ध्यान दें: अप्रैल में इस तारीख को आपके खाते में आएंगे पैसे, जानें कब जारी होगी 23वीं किस्त

Ladli Behna Yojana Kist April 2025: हर महीने की तरह इस बार भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं 10 अप्रैल को अपने खातों में ₹1,250 की किस्त की उम्मीद लगाए बैठी थीं। लेकिन 10 तारीख बीत जाने के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, जिससे राज्यभर में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी लाभार्थी महिलाओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article