MP भाजपा विधायक का बयान, मुझे पार्टी से निकाल दो, जानिए किसने कहा

MP भाजपा विधायक का बयान, मुझे पार्टी से निकाल दो, जानिए किसने कहा BJP MLA Gaurishankar Bisen raised the issue of old pension implementation vkj

MP भाजपा विधायक का बयान, मुझे पार्टी से निकाल दो, जानिए किसने कहा

MP Politics : मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे वैसे ही बीजेपी नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने लगे है। बीजेपी नेता अपनी ही सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे है।

दरअसल, कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी दबाव बढ़ता जा रहा है। अब बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसने ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भले ही मुझे पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन बीजेपी की विकास यात्रा के तहत क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में वह बीते शुक्रवार वे बालाघाट में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

बालाघाट में सभा को संबोधित करते हुए बिसेन ने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है। पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओ। मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओ। बीजेपी मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो फर्क पड़ता है। इतना ही नहीं बिसेन ने मंच से लोगों से पुरानी पेंशन लागू करो के नारे भी लगवाए और कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन तुरंत लागू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article