Rewa में जमीन पर गिरे BJP विधायक, रस्सी खींच प्रतियोगिता में हुए थे शामिल, देखें वायरल वीडियो
नीले कुर्ते में दिख रहे विधायक जी, स्कूल के कार्यक्रम में रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे हैं… एक तरफ माननीय जी की टीम है, दूसरी तरफ विपक्षी टीम अचानक.. विपक्षी टीम दम लगाती है और रस्सी जोर से अपनी तरफ खींचती है.. सबसे आगे खड़े विधायक जी का बैलेंस बिगड़ता है और वो जमीन पर गिर पड़ते हैं… रीवा के मनगवा से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… दरअसल वो एक स्कूल कार्यक्रम में रस्सी खींच प्रतियोगिता में पहुंचे थे… इस दौरान वो दौरान जमीन पर गिर गए…. उनके जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद सभी अधिकारी और स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया.. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..