हाइलाइट्स
-
11 अगस्त से बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
-
15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
-
बैठक में तैयारी को लेकर की जाएगी चर्चा
Har Ghar Tiranga Abhiyan: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां स्कूल, कॉलेजों में शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इधर बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी।
इसको लेकर आज रायपुर में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी।
हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर आयोजित बैठक में तिरंगा यात्रा प्रदेश प्रभारी गुरुप्रकाश पासवान शामिल होंगे। इस दौरान बैठक में गुरुप्रकाश पासवान मार्गदर्शन देंगे। वहीं तिरंगा यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार, दर्जनभर से ज्यादा शहरों में येलो अलर्ट
11 अगस्त से होगी तिरंग यात्रा की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में आज बैठक में तिरंगा यात्रा (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। इसके साथ ही तिरंगा यात्रा का रूट भी तय कर लिया जाएगा। इसमें कौन मंत्री कब-कब शामिल होंगे।
इसको लेकर भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं 11 अगस्त से बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालेगी। जो कि 15 अगस्त तक चलेगी। इसको लेकर आयोजित बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहेंगे। इस दौरान संगठन महामंत्री पवन साय, मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल होंगे।