BJP Meeting On Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसदों को 7 जून को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी मुख्यालय में सभी की बैठक होगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट घटने को लेकर मंथन किया जाएगा.
इस बैठक में बीजेपी के 240 सांसद शामिल होंगे. इसके साथ ही बैठक में बीजपी के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. पार्टी ऑफिस में होने जा रही इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसद जाएंगे दिल्ली
छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने अपनी कब्जा कर लिया है. ऐसे में प्रदेश के बीजेपी सांसदों को अब दिल्ली बुलाया गया है. पार्टी हाईकमान ने सभी 10 सांसदों को दिल्ली आने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के बीजेपी सांसद संतोष पांडेय आज रात दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. संतोष पांडेय ने राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मात दी है.
MP के सांसद कल शाम होंगे दिल्ली के लिए रवाना
मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीते बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों को कल यानी गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया है. सभी 29 सांसद कल शाम को दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को दिल्ली में सुबह 11 बजे बीजेपी और एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी.
543 सीटों में भाजपा को मिली 240 सीटें
लोकसभा चुनाव में 543 सीटों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं. हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं. इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है.
ऐसे में बीजेपी ने सभी सांसदों और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है. बैठक में बीजेपी की सीट घटने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP के सभी सांसद गुरुवार को दिल्ली जाएंगे: शिवराज-सिंधिया के अलावा इनकी भी होगी मोदी की टीम में एंट्री