BJP Mayer Candidate : महापौर पद के लिए भाजपा इन नामों पर लगा सकती है दाव, ये नाम हैं शामिल

भोपाल। प्रदेश में चुनाव को BJP Mayer Candidate लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। भोपाल mp nikaye chunav में कांग्रेस से जहां विभा पटेल mp breaking news के नाम पर मुहर लगी है तो वहीं अब बीजेपी के मेयर उम्मीद्वार को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। सूत्रों के हवाले से बीजेपी की तरफ से कुछ मेयर उम्मीद्वारों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें भोपाल से कृष्णा गौर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं। आइए जानते हैं अन्य जगहों से कौन—कौन उम्मीद्वार हो सकता है।
भाजपा महापौर पर पद के संभावित उम्मीदवार
1.रीवा – वीरेंद्र गुप्ता
2.उज्जैन -मुकेश टटवाल
3.सतना -योगेश ताम्रकार
4.रतलाम -अशोक पोखाल
5.भोपाल -कृष्णा गौर
6.छिंदवाड़ा-जितेंद्र शाह
7.बुरहानपुर-माधुरी पटेल
8.सिंगरौली-वीरेंद्र गोयल
9.ग्वालियर -डॉ वीरा लोहिया/सुमन शर्मा/समीक्षा गुप्ता
Share This
0 Comments