विदिशा. बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने जल भराव वाले क्षेत्र में जाने पर लोगों को सतर्क कर रखा। MP NEWS इस बीच जरा सी चूक और लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन के साथ।
दरअसल विदिशा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन व उनके साथ तीन अन्य लोग बेतवा नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान वे डूबते-डूबते बचे। गनीमत रही कि होमगार्ड जवानों की टीम मौके पर मौजूद थी, उन्होंने चारों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बीजेपी जिलाध्यक्ष को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला जिले के रंगई घाट पर बाढ़ वाले गणेश मंदिर का है।
कड़ी मशक्कत के बाद बचाया
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्री गणेशोत्सव के चलते घाट पर भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। इसी दौरान दर्शन के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह व बासौदा के यशपाल सिंह रघुवंशी पहुंचे। यहां बेतवा नदी बने एक छोटे स्टाप डेम में यह तीनों नहाने के लिए उतर गए, लेकिन इसी बीच वे डेम से गिर रहे पानी के बीच फंस गए। गनीमत रही कि यहां भक्तों की भीड़ पड़ने के कारण होमगार्ड के जवान तैनात थे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद चारों बीजेपी नेताओं को बचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बीजेपी जिला अध्यक्ष को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।