Jabalpur News: नर्मदा नदी में डूबा भाजपा नेता का बेटा, नहाने के दौरान हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेहद दुखद घटना सामने रही है। खबर है कि भाजपा नेता का बेटा और उसके दोस्त की नर्मदा नदी में...

Jabalpur News: नर्मदा नदी में डूबा भाजपा नेता का बेटा, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेहद दुखद घटना सामने रही है। खबर है कि भाजपा नेता का बेटा और उसके दोस्त की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें...  Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में पूर्व भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता पुत्र अतुल पटेल (23) अपने दोस्तों के साथ जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर तिलवारा घाट पर नर्मदा नदी में नहाने गया था।

[caption id="attachment_218522" align="alignnone" width="1333"]atul patel अपने माता-पिता के साथ मृतक अतुल पटेल ( बीच में)[/caption]

मिली जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान एक दोस्त पानी में बहने लगा। तभी उसे बचाने में दूसरा भी पानी भी पानी में बह गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों की बॉडी को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया।

इसके अलावा हरदा जिले में भी तीन किशोर लड़कों की मौत अजनाल नदी में डूबने से हो गई। बताया गया कि तीन लड़के पानी में खेलने के लिए अजनाल नदी में गए थे। सभी स्थानीय लड़कों की पहचान सोनू बघेल, तिलक चौरे और मोहित बामने के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें... 

RCB VS RR: राजस्थान की हुई करारी हार, RCB की बढ़ी प्लेऑफ की उम्मीदें

Team India: सर्जरी के बाद रिकवरी की राह पर राहुल, लंदन की गलियों में आए नजर, देखें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article