/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Capture-42.png)
भोपाल: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव (Uma Bharti Corona Positive) पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से भी टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो, उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें।
https://twitter.com/umasribharti/status/1309935651664478209
इसी के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिये बताया कि हिमालय में उन्होंने कोरोना के सभी नियमों का पालन किया है। मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारनटीन हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराउंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।
https://twitter.com/umasribharti/status/1309935653543538688
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us