हाइलाइट्स
-
सामने मवेशी आने पर लगाया कार का ब्रेक
-
ट्रक ने पीछे से मारी कार में जोरदार टक्कर
-
ट्रक जब्त, ड्राइवर से की जा रही पूछताछ
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह घायल हो गए हैं। जिन्हें रायपुर लाया गया है। जहां अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Accident) बीजेपी के मंत्री रहे दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे।
इसी बीच सरगांव क्षेत्र के पास अचानक से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह घायल हो गए।
पशु सामने आने से हुआ हादसा
जानकारी मिली है कि प्रबल प्रताप सिंह की कार के सामने मवेशी आ गई थी, इससे अचानक ड्राइवर ने ब्रेक (Chhattisgarh Accident) लगाया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के वक्त कार में गनमैन, ड्राइवर और प्रबल प्रताप सवार थे। हादसे के बाद प्रबल प्रताप को रायपुर के बालाजी अस्पताल गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सामान्य चोटें आई है।
ये खबर भी पढ़ें: LPG Cylinder Rate Down: मुख्यमंत्री ने 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा, जानें कब से मिलेगा सस्ता
ट्रक और आरोपी हिरासत में
इस घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने ट्रक को जब्त (Chhattisgarh Accident) कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर राम गणेश यादव (34) मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।