Gourishankar Bisen : मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसको लेकर राज्य की राजनीति तेज होने लगी है। नेता एक्टिव दिखाई देने लगें है। हाल ही में बीजेपी के एक नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती दी है। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी है। बीजेपी नेता ने कहा है कि मौका मिला 100 फीसदी निकालूंगा छिंदवाड़ा की सीट।
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कमलनाथ के चेहरे पर कांग्रेस लड़ी चुनाव तो भाजपा को बड़ा फायदा होगा। आपको बता दें कि बिसेन लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर सामाजिक समीकरण साधने में जुटे हुए है। छिंदवाड़ा कमलनाथ और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जहां से कमलनाथ विधायक हैं और बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को यहां से ही चुनौती देना चाहते हैं। हालांकि बीजेपी नेता के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर कांग्रेस ने ही कब्जा किया था। साथ ही साथ छिंदवाड़ा लोकसभा की बात करें तो मोदी लहर यानी 2014 और 2019 में भी बीजेपी ये सीट नहीं जीत पाई। खास बात यह रही कि 2019 में एमपी लोकसभा की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।