हाइलाइट्स
-
जिले में भीषण सड़क हादसा
-
बीजेपी नेता दिलावर कपाडिया की मौत
-
घोड़ागांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा
BJP Leader Accident: कोंडागांव में घोड़ागांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया की मौत हो गई.
संबंधित खबर: Singrauli Accident: कार पर पलटा राखड़ से भरा हाइवा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौत
तो वहीं एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पात्रे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना (BJP Leader Accident) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दोपहर 3:30 बजे के करीब हुआ हादसा
यह दर्दनाक सड़क हादसा (BJP Leader Accident) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुआ है. जिले के घोड़ागांव के पास बुधवार को दोपहर तकरीबन 3:30 बजे बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा की कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया की मौत हो गई. हादसे में घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
कोंडागांव से 22 किलोमीटर दूर जोबा के पास हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कार में सवार होकर किसी काम से कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार कोंडागांव से 22 किलोमीटर दूर जोबा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें (BJP Leader Accident) दिलावर कपाड़िया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रदेश में हर साल बढ़ रहे सड़क हादसे के मामले
छत्तीसगढ़ में हर साल सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं. साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में प्रदेश में सड़क दुर्घटना के 1.33 प्रतिशत मामले बढ़े थे. एक बैठक में परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटना में 49% हादसे 7 जिलों के हैं. इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद और बलौदाबाजार जिला शामिल हैं.