धनवानों के लिये किसानों को दांव पर लगा रही है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव -

धनवानों के लिये किसानों को दांव पर लगा रही है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ, पांच जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर धनवानों के लिये किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया।     अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ”भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है।”  

  उन्होंने कहा, ”भाजपा भूल रही है कि वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।”  

  इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ”भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी।”

    उन्होंने कहा, ”हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं।

भाषा सलीम स्नेहा

स्नेहा

स्नेहा

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password