Guard of Honour: BJP प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', कहा- गलतफहमी में ऐसा हुआ

Guard of Honour: BJP प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कहा- गलतफहमी में ऐसा हुआ

देहरादून। (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक को सोमवार को राज्य पुलिस ने बागेश्वर में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया, जिसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ। बागेश्वर पहुंचने पर राज्य भाजपा प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सदस्य थे और उन्हें हाल में राज्य भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है।

गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ

पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हाल में ही छुट्टी से लौटे हैं और उन्हें राज्य में सरकार में हालिया बदलावों की जानकारी नहीं थी। 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password