CG News: बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का किया गठन, विजय बघेल को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। दुर्ग से सांसद विजय बघेल को इस घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया

CG News: बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का किया गठन, विजय बघेल को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

रायपर। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। दुर्ग से सांसद विजय बघेल को इस घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। हांलाकि इस समिति को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है।

31 सदस्यों समिति में शामिल

छत्तीसगढ़ में बीजेपी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी इसे तय करने के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 31 सदस्यों को इस समिति में रखा है। दुर्ग से सांसद विजय बघेल को इस समिति का संयोजक बनाया गया है।

 आम लोगों से लिए जाएंगे सुझाव

बीजेपी का कहना है वो आम लोगों से मुलाकात कर सुझाव मांगेगे और घोषणा पत्र आम जनता की राय के मुताबिक ही तैयार किया जाएगा। दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी के इस दावे पर ही सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी पर से लोगों का विश्वास उठ चुका है और अब वो उनके घोषणापत्र पर भी भरोसा नहीं करने वाली है।

2018  में कांग्रेस ने लिए थे सुझाव

2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी लोगो के बीच जाकर उनके विचार सुनकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया था और अब बीजेपी भी वही करने जा रही है। खास बात ये भी है कि इस समिति में अब सीनियर जूनियर को रिपोर्ट करेंगे जिसपर कांग्रेस तंज भी कस रही है।

 बीजेपी पर कसा तंज

इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तंज कसते हुए कहा पंद्रह साल सरकार में रहने के बाद जानता का ख़्याल रखते तो बीजेपी 14 सीटो में नहीं सिमटती तीन बार मौक़ा मिला उस समय यह बाते क्यों नहीं हुई घोषणा कर लेंगे लेकिन इस पर जनता विश्वास नहीं करेगी पंद्रह साल के संकल्प पत्र पर उन्होंने काम नहीं किया।

 संयोजक विजय बघेल कहा

घोषणा पत्र के लिए प्रदेश भर के हर विधानसभा में सुझाव केंद्र खोलेगी बीजेपी मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर घोषणा पत्र बनाएगी बीजेपी हम सत्यता पर आधारित घोषणा पत्र बनाएंगे जन-जन से मुलाकात कर सुझाव मांगेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ।

कांग्रेस पर  वादाखिलाफी का आरोप

चुनाव नजदीक हो और बयानबाजी न चले ये हो नही सकता मोहन मरकाम के बयान पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवाब देते हुए कहा वादाखिलाफी कांग्रेस का काम है बीजेपी ने जो कहा वो किया झाँसे में आकर कांग्रेस को लोगो ने वोट दिया कर्मचारी धरने पर बैठे है अधिकारी डीए के लिये आंदोलन कर रहे है।

अहम भूमिका निभाता है घोषणा पत्र

किसी भी पार्टी का घोषणा पत्र उनके हार जीत में अहम भूमिका निभाता है 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कहीं ना कहीं कांग्रेस को उनके घोषणापत्र ने जीत दिलाई थी।

2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र एक बार फिर से अहम भूमिका निभाने जा रहा है और दोनों ही पार्टी अपने घोषणापत्र को कुछ इस ढंग से बनाने जा रही है। जिसका तालुकात सीधे आम जनता से हो बहरहाल अब देखना यह होगा कि जब चुनाव होंगे और पार्टी घोषणा पत्र को लेकर लोगों के बीच जाएगी तो किसे इसका फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article