हाइलाइट्स
-
कांग्रेस को लगातार कमजोर कर रही बीजेपी
-
समाजों को पार्टी से जोड़ने का अभियान तेज
-
सभी 11 सीटें जीतने बीजेपी की नई रणनीति
भोपाल। Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव अभियान और तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने अपने लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
इसके साथ ही बीजेपी कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचाकर कई कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिला चुकी है। लेकिन सोमवार को कई समाज के अलग-अलग समूह के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
समाज के बड़े समूह को पार्टी की सदस्यता दिलाकर बीजेपी इन समाजों में गहरी पैट बनाना चाहती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़े समाज वर्ग समूहों पर अपना फोकस शुरू कर दिया है। बीजेपी अलग-अलग समाजों को साधने के लिए अभियान चलाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला रही है।
यही सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीतने की राह आसान करेगा, ऐसा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है। इसी को लेकर बीजेपी लगातार लोगों को पार्टी की सदस्यता दिला रही है।
11 की 11 सीट जीतने पूरी ताकत लगा रही बीजेपी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भले ही सरकार हो, लेकिन लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पूरी 11 की 11 सीटे जीतने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए बीजेपी लगातार कांग्रेस को कमजोर कर रही है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है।
अब बीजेपी ने समाजों को साधने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए तेजी से विभिन्न समाज वर्गों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है।
2 हजार लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में कई रणनीति पर काम कर रही बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न समाज के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ बीजेपी की सदस्यता ली।
इन समाजों और समुदाय में कोर्राम, कश्यप, नेताम समेत अन्य वर्ग के लोगों ने एक साथ बीजेपी ज्वाइन की है। बता दें कि ये समूह बड़ा वोट बैंक है।
बीजेपी देश की सेवा करने वाली पार्टी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी देश की सेवा करने वाली पार्टी है। उन्होंने बीजेपी में सभी का स्वागत किया।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे करके दिखाती है। इस दौरान महेश कोर्राम, गोपीकिशन कश्यप, सुरेश नेताम ने पार्टी ज्वाइन की।
बता दें कि एक दिन पहले भी कांग्रेस के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू समेत सैकड़ों लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की थी।
15 फरवरी को भी पूर्व विधायक विधान मिश्रा, प्रमोद शर्मा समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और जोगी कांग्रेस के लोगों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली थी।
समाज को साधने बीजेपी का ये प्लान
बता दें कि बीजेपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। ताकि कांग्रेस का मनोबल कमजोर हो सके। इसके साथ ही अब बीजेपी ने समाजों को पार्टी से जोड़ने का अभियान भी तेज कर दिया है।
बीजेपी समाजों को जोड़कर उनमें गहरी पैठ बनाना चाहती है। इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं।
ये कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के अलग-अलग वर्ग, समाज को टारगेट कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
यही रणनीति छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 11 की 11 सीट जीतने में सहायक बन सकती है।