Harak singh Rawat: भाजपा से निष्कासित होने पर भड़के हरक, रोते हुए बोले अब कांग्रेस के लिए करूंगा काम

भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत  ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है।

Harak singh Rawat: भाजपा से निष्कासित होने पर भड़के हरक, रोते हुए बोले अब कांग्रेस के लिए करूंगा काम

देहरादूनः भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत Harak singh Rawat ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि” इस दौरान रावत काफी भावुक  दिखे।

कांग्रेस ज्वाइन करने की जताई इच्छा

रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। अब रावत कांग्रेस से बातचीत कर कांग्रेस में ही जाएंगे और अगर वो कांग्रेस में शामिल नहीं हुए तो भी कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया

रावत के निष्कासन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थितियां ऐसी हुई कि वो पार्टी पर दबाव बना रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने ये निर्णय लिया। साथ ही अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। रावत पर अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट मांगने की खबरें थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article