हाइलाइट्स
-
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लिखा अमित शाह को पत्र
-
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने की सुरक्षा की मांग
-
खुद के अलावा 9 पदाधिकारी के लिए मांगी सुरक्षा
Bijapur News: बीजापुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अमित शाह को सुरक्षा की मांग की है. इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष ने अपने अलावा 9 पदाधिकारी के लिए सुरक्षा मांगी है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में हाल ही में बीजेपी नेताओं की हत्या के मामले सामने आ रहें हैं. पत्र में जिलाध्यक्ष ने Z श्रेणी की सुरक्षा को जरुरी बताया है.
उनका कहना है कि “भाजपाई लगातार हो रही हत्याओं की वजह से डरे-सहमे हैं.
जिलाअध्यक्ष ने पत्र में जताया डर
जिलाअध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि “बीजापुर जिला धोर नक्सल (Bijapur News) प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का भय बना रहता है। चूकि लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से हत्या कर रहे है.
ऐसी खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था जो कि अस्थाई था, चुनाव के बाद सुरक्षा वापस लिया गया तब से खतरा और बढ़ गया है। बीते शनिवार को फिर एक बार भाजपा नेता को बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या किया है.
जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है। कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर है वे आज भी रात्रि में अपना ठिकना बदल- बदलकर रह रहे है. भीत का भय बना हुआ है।
भाजपा के एंटी-नक्सल ऑपरेशन से भयभीत नक्सली
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि “भाजपा सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है इससे और ज्यादा बौखलाए हुए है.
इसी बौखलाहट में भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे है तथा ऐसी घटनाएँ आने वाले दिनों में पुन घटने का अंदेशा है कि नक्सली लगातार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रेस नोट एवं अन्य माध्यमों से नेताओं को पैतावनी दे रहे है.
अत आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि इस तरह की नक्सल (Bijapur News) खतरे को देखते हुए निम्नलिखित भाजपा पदाधिकारियों की 2 (श्रेणी) की स्थाई सुरक्षा सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे”.