हाइलाइट्स
-
वार्डों में पर्याप्त नहीं मिल रहा पानी
-
टैंकर से नहीं हो पा रही वॉटर सप्लाई
-
महापौर के कक्ष के बाहर बजाई थाली
Raipur Water Crisis: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल संकट गहराया हुआ है। लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।
इसके विरोध में आज बीजेपी पार्षदों (Raipur Water Crisis) ने नगर निगम रायपुर में मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी पार्षदों ने महापौर एजाज ढेबर के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
ढोल नगाड़ा, थाली बजाकर विरोध
CG News: जल संकट को लेकर BJP पार्षद दल का मोर्चा, महापौर Aijaz Dhebar के कक्ष के बाहर बैठकर प्रदर्शन#chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #NagarNigam #aijazdhebhar #Congress #BJP4IND pic.twitter.com/st2WBVOWUq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 18, 2024
जल संकट को लेकर बीजेपी पार्षद (Raipur Water Crisis) दल ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षद महापौर एजाज ढेबर के कक्ष के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पार्षद ढोल नगाड़ा, थाली बजाकर कक्ष के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। पार्षद नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ ही अन्य बीजेपी पार्षद यहां पहुंचे हैं।
प्रदर्शन की सूचना के बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न हो।
ये खबर भी पढ़ें: Durg CG News: पुलिस की रडार में क्यों हैं कबाड़ी, क्या पुलिस को इनके पास कोई खजाना मिला है?
रायपुर के कई इलाकों में समस्या
रायपुर शहर में भीषण जल संकट (Raipur Water Crisis) गहरा गया है। इससे शहरवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। राजधानी में कई इलाके ऐसे हैं जहां पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।
इतना ही नहीं कई इलाकों में पानी के टैंकरों से भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं कई इलाके ऐसे हैं, जहां नगर निगम के द्वारा टैंकर ही नहीं भेजे जा रहे हैं।
इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त आरोप बीजेपी पार्षदों ने महापौर एजाज ढेबर पर लगाए हैं।