Loksabha Election 2024: BJP कोर कमेटी का फैसला, नमो ऐप पर एक्टिव नहीं रहने सांसदों की कटेगी टिकट, पहली लिस्‍ट में होगा इतने नामों का ऐलान

Loksabha Election 2024: BJP कोर कमेटी का फैसला, नमो ऐप पर एक्टिव नहीं रहने सांसदों की कटेगी टिकट, पहली लिस्‍ट में होगा इतने नामों का ऐलान

Loksabha Election 2024: BJP कोर कमेटी का फैसला, नमो ऐप पर एक्टिव नहीं रहने सांसदों की कटेगी टिकट, पहली लिस्‍ट में होगा इतने नामों का ऐलान

   हाइलाइट्स

  • बीजेपी कोर कमेटी की खत्‍म, रायशुमारी के नामों पर मंथन 
  • एमपी में नमो ऐप की एक्टिविटी के आधार पर मिलेगा टिकट 
  • रायशुमारी में भोपाल से वीडी, ग्‍वालियर से सिंधिया का नाम

भोपाल। Loksabha Election 2024: मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बीजेपी ने अब उम्‍मीदवारों के नामों को लेकर रायशुमारी की है। एमपी में रायशुमारी के दौरान 23 लोकसभा सीटों पर आज नाम तय हो जाएंगे।

बता दें कि भोपाल लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीट के लिए रायशुमारी में सबसे पहला नाम बीजेपी के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा का नाम सामने आया है। वहीं ग्‍वालियर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का नाम सामने आया है।

   बीजेपी कोर कमेटी की हुई बैठक

भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (Loksabha Election 2024) खत्‍म हो गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।

साथ ही लोकसभा प्रत्‍याशियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा प्रभारी सतीश उपाध्याय, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हितानंद शर्मा समेत कमेटी के सदस्य मौजूद बैठक में मौजूद थे।

संबंधित खबर: Chhattisgarh News: बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक ने पादरी के पैरों में टेका माथा, बीजेपी ने कहा- लोग इसलिए करते हैं कांग्रेस से नफरत, जानें पूरा मामला

   नमो ऐप में निष्क्रिय सांसदों के कटेंगे टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बीजेपी का नमो ऐप चल रहा है। इस ऐप में सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी एक्टिविटी अपलोड करना जरूरी है। इस नमो ऐप में एमपी के कई सांसद निष्क्रिय है। कई सांसद इस ऐप पर फिसड्डी है।

इस मामले में एमपी के 12 सांसदों की रिपोर्ट सबसे ज्‍यादा खराब हैं। जिनके टिकट कट सकते हैं।

   टिकट के लिए नमो ऐप आधार

बैठक में चर्चा की गई है कि नमो ऐप पर सांसदों की एक्टिविटी दिखना जरूरी है। सांसदों को 30-30 हजार हितग्राहियों से सीधे संपर्क करना था। इसके साथ ही नमो ऐप पर उन हितग्राहियों के फोटो भी अपलोड कर जानकारी देना थी।

इस मामले में एमपी के 12 सांसदों (Loksabha Election 2024) की रिपोर्ट सबसे ज्‍यादा खराब है। इन खराब प्रदर्शन करने वाले सांसदों के टिकट कट सकते हैं। बता दें कि बीजेपी एमपी में लोकसभा उम्‍मीदवारों के टिकट नमो ऐप की एक्टिविटी के आधार पर भी तय होंगे।

नमो ऐप को भी लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट वितरण के लिए बीजेपी आधार बनाएगी।

   क्‍या है नमो ऐप

बता दें कि नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Loksabha Election 2024) का ऑफिशियल ऐप है। यह उन्हें सीधे देश की जनता से जोड़ता है। PM मोदी नमो ऐप के जरिए सीधी बात करते हैं।

इस ऐप में कोई परमीशन कंप्लसरी नहीं है। इसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

इसी नमो ऐप पर केंद्रीय नेतृत्व ने सभी सांसद को तीस तीस हजार हितग्राहियों से सीधे संपर्क कर नमो ऐप पर फोटो जानकारी देने की दी थी जिम्मेदारी।

संबंधित खबर:MP News: कांग्रेस पार्टी निकालेगी राम यात्रा, पटवारी बोले- बीजेपी सरकारों को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र के वादे

publive-image

   रायशुमारी में प्रमुख नाम आए

एमपी बीजेपी को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश की 23 लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे।

इसके बाद मंगलवार को एमपी की लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीटों पर बीजेपी ने रायशुमारी की । जिनमें 75 नाम सामने आए। भोपाल लोकसभा सीट पर वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी और कमल सिंह मीना के नाम पर भी चर्चा हुई।

वहीं ग्वालियर सीट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेताओं को नाम आगे किए गए। जिसमें सिंधिया, पवैया, शेजवलकर के नाम की पर्चियां डाली गईं।

जिसमें सिंधिया सबसे पहली पसंद माने गए। इसके साथ ही इंदौर में भी बीजेपी दफ्तर में रायशुमारी बैठक हुई। जहां शंकर लालवानी और जीतू जिराती का नाम सामने आया।

वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने गौरव रणदिवे का नाम आगे बढ़ाया। इंदौर सीट (Loksabha Election 2024) पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे के नाम पर भी चर्चा हुई। उम्मीद की जा रही है कि आज 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का पैनल आज फाइनल हो जाएगा।

publive-image

   नए चेहरों पर बीजेपी का दांव

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में भी एमपी नए चेहरों पर दांव खेल सकती है। बीजेपी एमपी की 21 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है।

बता दें कि नमो ऐप को एमपी की 29 लोकसभा सीटों में मौजूदा सांसदों की उम्‍मीदवारी नमो ऐप के माध्‍यम से होगी। ऐसे में एमपी के 12 सांसदों की रिपोर्ट बहुत खराब है।

जिनके टिकट कट सकते हैं। इन सीटों को मिलाकर बीजेपी 29 में से 21 सीटों पर नए चेहरों को मौका देने पर विचार कर रही है।

संबंधित खबर:MP Politics: BJP में जाने की अटकलों पर कमलनाथ की दो टूक- मैंने कभी नहीं की पार्टी बदलने की बात, कांग्रेस प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट पर दिया ये जवाब

   पहली सूची में एक दर्जन नाम 

बीजेपी कोर कमेटी में लोकसभा (Loksabha Election 2024) उम्‍मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया है कि एमपी में फरवरी में ही बीजेपी पहली सूची जारी कर देगी। इस पहली लिस्‍ट में 5 से 12 लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। ये लिस्‍ट 28 या 29 फरवरी को जारी हो सकती हैै।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article