Loksabha Election 2024: दिल्‍ली में CEC की बैठक खत्‍म, MP में 15 सांसदों के टिकट कटना तय, हाई प्रोफाइल सीटों पर इन नामों की चर्चा

Loksabha Election 2024: दिल्‍ली में CEC की बैठक खत्‍म, MP में 15 सांसदों के टिकट कटना तय, हाई प्रोफाइल सीटों पर इन नामों की चर्चा

Loksabha Election 2024: दिल्‍ली में CEC की बैठक खत्‍म, MP में 15 सांसदों के टिकट कटना तय, हाई प्रोफाइल सीटों पर इन नामों की चर्चा

   हाइलाइट्स 

  • दिल्‍ली में एमपी की 29 लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी का मंथन 
  • तीन-तीन नामों के पैनल पर की गई चर्चा, नए चेहरों को मौका 
  • बीजेपी की पहली लिस्‍ट जल्‍द होगी जारी, फाइनल मुहर लगना बाकी

भोपाल। Loksabha Election 2024: दिल्‍ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्‍म हो गई है। बैठक में मध्‍य प्रदेश की सभी 29 सीटों को लेकर चर्चा की गई।

वहीं CEC की बैठक में तय किया गया कि एमपी से 15 सांसदों के टिकट कटना तय हैं। इनकी जगह अब नए चेहरों को मौका देने की तैयारी बीजेपी ने की है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की पहली लिस्‍ट जल्‍द जारी होगी।

बता दें कि दिल्‍ली में हुई बैठक (Loksabha Election 2024) में नए चेहरों पर सहमति बन गई है। इसको लेकर गुरुवार को फिर से सीईसी की बैठक होगी, जिसमें फाइनल मुहर लग जाएगी।

इसके बाद प्रत्‍याशियों की पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बी एल संतोष के साथ बैठक हुई।

बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।

संबंधित खबर:Rajya Sabha election: 3 राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों परिणाम घोषित, यूपी, हिमाचल में बीजेपी, कर्नाटक में कांग्रेस ने मारी बाजी

   इन सीटों पर नए चेहरों को मौका

बैठक में लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीट भोपाल, विदिशा, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर दमोह, जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, मंदसौर, बालाघाट, मुरैना, ग्‍वालियर, झाबुआ, रतलाम में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसको लेकर चर्चा की गई है। इन लोकसभा सीटों को लेकर केंद्रीय नेतृत्‍व में तीन-तीन नामों के पैनल रखे गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1762818241515122992?s=20

   कभी भी आ सकती है बीजेपी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी किसी भी वक्त घोषित किए जा सकते हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था।

इन सीटों पर प्रत्याशी बदलने की सबसे ज्यादा चर्चा है। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी ने चुनाव समिति की बैठक में एमपी की  हाई प्रोफाइल सीटों पर चर्चा हुई।

इसमें  एमपी की  23 लोकसभा (Loksabha Election 2024) सीटों के उम्मीदवारों का पैनल फाइनल किया। सियासी गलियारों की मानें तो बीजेपी पहले 23 सीटों पर नाम फाइनल करेगी। ये नाम पैनल में दिए गए नामों में से ही निकलकर सामने आएगा।

संबंधित खबर:MP Politics: बीजेपी और मजबूत, शाजापुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष, आगर नपाध्‍यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल, ज्वाइनिंग कमेटी प्रभारी ने दिलाई सदस्‍यता

   इन लोकसभा सीटों पर पैनल में ये नाम

  • भोपाल- वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी
  • विदिशा- शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह
  • गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव
  • इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय, शंकर ललवानी, पुष्यमित्र भार्गव
  • मंदसौर- देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसौदिया, सुधीर गुप्ता
  • सागर- गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह
  • ग्वालियर- ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान सिंह पवैया, यशवंत इंद्रापुरकर
  • बालाघाट- ढाल सिंह बिसेन, वैभव पंवार
  • बैतूल- डीडी उईके, मंगल सिंह धुर्वे
  • रीवा- जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह
  • सतना- गणेश सिंह, योगेश ताम्रकार
  • शहडोल- प्रमिला सिंह, ज्ञान सिंह
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article