खैरागढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह12:40 बजे तक लगभग 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे।वहीं बीजेपी प्रत्याशी कोमल जांघेल से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने जीत का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पूरे बीजेपी संगठन ने मेंरे साथ मिलकर काम किया है । मैं पूरे कार्यकर्ताओं का आभारी हूं..और मुझे उम्मीद है कि हमारी प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
धूप बढ़ने से थोड़ा मतदान प्रभावित
12 बजे के बाद धूप बढ़ने से मतदान में कुछ घटोत्तरी हुी है।लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 4 बजे के बाद फिर से मतदान में तेजी आयेगी।
कांग्रेश प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने किया मतदान