हाइलाइट्स
-
बीजेपी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की
-
सूची में सभी नाम तमिलनाडु के प्रत्याशियों के हैं
-
बीजेपी ने कुल 276 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए
BJP 3rd List: तीसरी लिस्ट जारी हो गई है. इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
तीसरी सूची में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को बीजेपी ने चेन्नई साउथ से टिकट दिया है.
वहीं तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को पार्टी ने कोयंबटूर से टिकट दिया गया है.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरी सीट से टिकट दिया है.
इन 9 Candidates को मिला टिकट
BJP की तीसरी लिस्ट (BJP 3rd List) में सभी प्रत्याशी तमिलनाडु के हैं. बता दें तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. जिसमें बीजेपी और पट्टाली मक्कल काची (PMK) पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने 10 सीटें PMK को दी हैं. बीजेपी अब तक कुल 276 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी की पहली सूची में 195 नाम शामिल थे. दूसरी सूची में 72 और तीसरी लिस्ट (BJP 3rd list) में 9 नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आज आएगी MP Congress की Second List, तय होंगे 18 लोकसभा उम्मीदवार; दिल्ली में CEC की बैठक में लगेगी मुहर
सुंदरराजन एक दिन पहले ही पार्टी में हुईं शामिल
पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुईं थी. वे पहले भी बीजेपी में रह चुकी हैं.
उन्होंने 2019 में बीजेपी से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था. वे 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त हुईं थी. 1999 में वे बीजेपी से जुड़ीं थी.
तमिलनाडु में कब होंगे चुनाव
तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. राज्य की 39 सीट में से 7 सीटें आरक्षित हैं. 27 मार्च को तमिलनाडु में नामांकन की आखिरी तारीख है. यहां एक ही चरण में चुनाव होंगे.