हाइलाइट्स
-
कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या
-
आरोपी ने नेहा को 5-6 बार चाकू मारा
-
बीजेपी ने पूरे मामले को दिया लव जिहाद का एंगल
Justice For Neha: कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की हत्या में हर तरफ राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पूरे मामले को लव जिहाद बताया है। वहीं, पीड़ित के पिता ने भी इसे लव जिहाद बताया है।
सिद्धारमैया ने लव जिहाद के दावों को नकारा
वहीं, दूसरी तरफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लव जिहाद (Justice For Neha) के दावों को नकार दिया है। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या पर्सनल कारणों से की गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे का राजनीति में इस्तेमाल कर रही है।
कैसे हुई कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या?
कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा सिर्फ 23 साल की थी। नेहा (Justice For Neha) हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में एमसीए (MCA) की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी।
18 अप्रैल, गुरुवार को नेहा को उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक ने कॉलेज में प्रपोज किया था, लेकिन नेहा ने प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया।
पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने 23 साल की नेहा पर 5-6 बार चाकू से हमला किया। हमले के बाद फैयाज ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद छात्रों ने उसे पकड़ लिया।
हमले के तुरंत बाद कॉलेज के स्टाफ और दूसरे स्टूडेंट्स नेहा को अस्पताल ले गए। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
फैयाज और नेहा रिलेशनशिप में थे?
पुलिस ने जब फैयाज से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे। कुछ दिनों से नेहा उससे दूर रह रही थी। इसलिए उसने ये सब किया।
वहीं, नेहा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी इन सब बातों से दूर रहती थी।
नेहा के पिता और कांग्रेस पार्षद ने खुद इस पूरे मामले को लव जिहाद (Justice For Neha) बताया है। हिरेमथ ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को धमकाने की भी कोशिश की थी।
ये खबर भी पढ़ें: International Day of Happiness: खुशी के लिए बेहद जरूरी है डोपामाइन, जानें आप कैसे बढ़ा सकते हैं इसका लेवल, क्या कहता है अध्यात्म और विज्ञान