हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
-
झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन का आयोजन
-
11 फरवरी को पीएम मोदी होंगे शामिल
Janjatiye Sammelan: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी है.जिसके अंतर्गत 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ पहुंचेंगे. पीएम यहां आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक इस प्रवास पर ही पीएम लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे.साथ ही जनजातीय सम्मेलन में अपना संबोधन देंगे.
भाजपा वरिष्ठ अधिकारीयों ने किया निरीक्षण
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने आज झाबुआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘जनजातीय सम्मेलन’ में आगमन की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सम्बंधित खबर:
MPPSC News: राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग, छात्रों का प्रदर्शन
इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्री जीएस डामोर, पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भावर, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
क्यों मनाया जाता है जनजातीय गौरव दिवस
आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा के सम्मान में जनजातीय (Janjatiye Sammelan) गौरव दिवस मनाया जाता है.सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को महत्वता देते हुए ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाता है।
बिरसा मुंडा ने आजादी के पहले ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कई आदिवासी आंदोलन किए.