भोपाल। भाजपा ने भोपाल में नगर निगम चुनाव के लिए बाकी बचे 6 पार्षद प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है। आप को बता दे कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी कर दी है, राजधानी भोपाल के सभी 85 वार्डों से भाजपा और कांग्रेस ने दमदार दावेदारों को मैदान में उतारा है, अब परिणाम ही बताएंगे कि किस वार्ड से कौन जीता और कौन हारा, कई उम्मीद्वारों ने तो फार्म भरते के बाद चुनाव प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। आपको बतादें कि प्रदेश में तीन चरणों में नगरीय निकाय के चुनाव आयोजित हो रहे हैं, जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, लेकिन वे चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं, तो ऐसे उम्मीद्वार 22 जून दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, इसके बाद इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे।