Bengal Election 2021: BJP ने 57 सीटों के नाम का किया ऐलान, ममता के सामने नंदीग्राम से शुभेंदु लड़ेगें चुनाव

Bengal Election 2021: BJP ने 57 सीटों के नाम का किया ऐलान, ममता के खिलाफ लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इसके मुताबिक भाजपा ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारा है। वह पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला किया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नामों का एलान करते हुए कहा कि सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password